मथुरा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मासूम की हुई दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा। तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने मथुरा-आगरा नेशनल हाईवे पर बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अपने दादा के साथ स्कूल जा रहे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में हादसे का शिकार हुए मासूम 7 साल की श्रेष्ठ यूकेजी का छात्र था। शुक्रवार को वह अपने दादा के साथ बाइक से सेंट …

मथुरा। तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने मथुरा-आगरा नेशनल हाईवे पर बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अपने दादा के साथ स्कूल जा रहे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।

दुर्घटना में हादसे का शिकार हुए मासूम 7 साल की श्रेष्ठ यूकेजी का छात्र था। शुक्रवार को वह अपने दादा के साथ बाइक से सेंट पॉल स्कूल जा रहा था। जैसे ही वो थाना हाई वे के सामने पहुंचे, पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में दादा घायल हो गया जबकि मासूम श्रेष्ठ की मौत हो गई।

परिजन इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि जिस मासूम को वह 15 मिनट पहले ड्रेस पहना रहे थे, वह अब इस दुनिया मे नहीं रहा। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना हाई वे प्रभारी अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्यवाही में जुट गई।

पढ़ें- गोरखपुर: गोला में शार्ट सर्किट से लगी दुकानों में आग,लपटों में जला बच्चा समेत आवास

 

संबंधित समाचार