वाराणसी: तीन दिन तक भीषण लू का अलर्ट जारी, तपती धूप में गंगा घाट हुए सूने
वाराणसी। जिले में अगले तीन दिन तक भीषण लू का अलर्ट जारी हो गया है। 10 अप्रैल तक हीट वेव का असर देखने को मिल सकता है। वाराणसी का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह सामान्य तापमान से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। अप्रैल महीने के खत्म होने में अभी 20 दिन …
वाराणसी। जिले में अगले तीन दिन तक भीषण लू का अलर्ट जारी हो गया है। 10 अप्रैल तक हीट वेव का असर देखने को मिल सकता है। वाराणसी का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह सामान्य तापमान से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
अप्रैल महीने के खत्म होने में अभी 20 दिन बाकी हैं। लेकिन गर्मी चरम पर है। आने वाले 10 से 15 दिनों में भीषण गर्मी के आसार हैं। वाराणसी में दोपहर में तपती धूप के बीच गंगा के घाट सूने हो गए हैं। बह रही हवा का अहसास गर्म कोयले जैसा हो रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि इस समय काफी बच-बचाकर रहें। गर्मी से ज्यादा भयानक धूप की आंच है, जो कि झुलसा दे रही है। BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान के रेत गर्म हो रहे हैं और वहां से चलने वाली हवा पूरे यूपी को अपनी गिरफ्त में ले रही है।
पढ़ें- मुरादाबाद : आधे दिन की ओपीडी में पहुंचे 1500 से अधिक मरीज, दवा वितरण काउंटर के बाहर लगी कतार
