लखनऊ: जाली कागजात लगाकर गायब कर दिए ट्रांसपोर्टर के छह ट्रक, प्राथमिकी दर्ज
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थानांतर्गत जयनारायण रोड निवासी ट्रांसपोर्टर राजेंद्र प्रसाद ने बाराबंकी निवासी अब्दुल रब के खिलाफ जाली कागजात लगाकर उसके छह ट्रकों को गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया है। राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उसने 16 जुलाई 2021 को 14 ट्रक खरीदे थे। जिन्हें चलवाने का जिम्मा बाराबंकी के परेबरवन निवासी व्यापारी …
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थानांतर्गत जयनारायण रोड निवासी ट्रांसपोर्टर राजेंद्र प्रसाद ने बाराबंकी निवासी अब्दुल रब के खिलाफ जाली कागजात लगाकर उसके छह ट्रकों को गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया है। राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उसने 16 जुलाई 2021 को 14 ट्रक खरीदे थे। जिन्हें चलवाने का जिम्मा बाराबंकी के परेबरवन निवासी व्यापारी अब्दुल रब को दिया था। कुछ महीने के बाद अब्दुल ने ट्रकों का किराया देना बंद कर दिया।
राजेंद्र ने जानकारी ली तो पता चला कि अब्दुल जाली कागजातों के आधार पर उसके ट्रकों को बेच दिया है। ड्राइवरों से संपर्क कर राजेंद्र ने आठ ट्रक तो प्राप्त कर लिए, पर शेष छह अभी भी गायब हैं।राजेंद्र ने बताया कि उसके बाकी छह ट्रक में क्रमश: दो ट्रक बरेली निवासी मो. वसीम, गौरव सक्सेना, पीलीभीत निवासी फारुख रजा और बरेली भोजीपुरा निवासी मो. हनीफ मिल कर चलवा रहे हैं। इसके अलावा झारखंड पश्चिमी सिंह भूमि निवासी घनश्याम यादव और उज्जैन निवासी इरशाद नागौरी के पास भी उनके ट्रक है।
राजेंद्र ने इन लोगों से सम्पर्क कर ट्रक लौटाने के लिए कहा, लेकिन वह लोग तैयार नहीं हुए। इंस्पेक्टर हुसैनगंज कृष्णवीर सिंह के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर इरशाद नागौरी, जियाउल हक, घनश्याम यादव, अख्तर हुसैन, अब्दुल, मो. हनीफ, फारुख रजा, गौरव सक्सेना, मो. वसीम और अब्दुल रब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: आग लगने पर पाया काबू, नदी में डूबे युवक को दिया जीवन, एसएसबी के जवानों ने किया सतर्कता अभ्यास
