हल्द्वानी: अस्पताल छोड़ प्रदर्शन करने को मजबूर कोरोना वारियर्स, अब सरकार की कृपा का इंतजार
हल्द्वानी, अमृत विचार। सेवा बहाली की मांग को लेकर सोमवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में कार्यरत कोरोना वारियर्स ने शहर के तिकोनिया चौराहा स्थित बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन किया। कोरोना वारियर्स ने कहा कि उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सांत्वना दी है कि उन्हें …
हल्द्वानी, अमृत विचार। सेवा बहाली की मांग को लेकर सोमवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में कार्यरत कोरोना वारियर्स ने शहर के तिकोनिया चौराहा स्थित बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन किया।
कोरोना वारियर्स ने कहा कि उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सांत्वना दी है कि उन्हें समायोजित किया जाएगा पर समय बीतता जा रहा है और सरकार की तरफ से अभी तक कोई सकारात्मक रुख सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी मांगों पर त्वरित संज्ञान नहीं लेगी तो वे धरने पर बैठने को बाध्य होंगे और इस बार अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी। बताते चलें कि डीआरडीओ की मदद से बने 500 बैड के अस्पताल में कोरोना काल में आउटसोर्स से स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया था। अब इन 122 कोरोना वारियर्स के परिवारों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। 31 मार्च 2022 को इनकी सेवाएं निरस्त कर दी गईं।
प्रदर्शन करने वालों में आकाश रावत , मंजुल राणा, हरीश राणा, भावना, कविता शर्मा, संजय पांडे, चंपा बिष्ट, दिलिप कुमार, अवतार भंडारी, हिमानी, पंकज सिंह, नेहा मेर, संध्या, दलीप, हंसा, पारूल भरत, राधा, जीशान, अनीता ,लीला ,योगेश, राहुल ,गोविंद, दीक्षा, खुशी, मनीषा, प्रियंका, दीप्ति, खिला, कैलाश, मनोज अधिकारी, रघुबर दत्त, खदीजा, रिजवान, आरती राणा मौजूद रहे।
