अमरोहा: नेशनल हाइवे पर आग का गोला बनी कार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गजरौला, अमृत विचार। दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर चलती कार आग का गोला बन गई। कार सवार मालिक ने कूदकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में कार से ऊंची-ऊची लपटें उठती देख पीछे से आ रहे वाहन चालकों ने अपने वाहन रोक लिए। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कार में लगी आग को बुझाने …

गजरौला, अमृत विचार। दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर चलती कार आग का गोला बन गई। कार सवार मालिक ने कूदकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में कार से ऊंची-ऊची लपटें उठती देख पीछे से आ रहे वाहन चालकों ने अपने वाहन रोक लिए। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कार में लगी आग को बुझाने में सफलता पाई।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के थाना नांगलोइन क्षेत्र की एक्सटेंशन त्यागी विहार कालोनी निवासी प्रदीप शर्मा अपने स्विफ्ट डिजायर कार से बरेली जा रहे थे। रविवार की रात 11 बजे के लगभग जब उनकी कार हाइवे पर गंगा सेतु ब्रजघाट पहुंची तभी अचानक कार में से धुआं निकलने लगा। इससे पहले कार मालिक डा.प्रदीप शर्मा कुछ सोच पाते, आग ने विकराल रूप ले लिया। कार स्वामी ने तेजी से कार में से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।

कुछ ही देर में आग ने बड़ा रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिर गई। इस दौरान दिल्ली की तरफ से मुरादाबाद जाने वाले वाहनों के चालकों ने अपने वाहन काफी दूर पहले ही रोक लिए और जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने कार में लगी आग को बुझाने में सफलता पाई।

संबंधित समाचार