बरेली: विभाग में पंजीकरण नहीं फिर भी अल्ट्रासाउंड जारी, विडियो वायरल
बरेली, अमृत विचार। जिले में फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटरों का मकड़जाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को उजागर हुआ। भुता के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह सेंटर सीएमओ आफिस …
बरेली, अमृत विचार। जिले में फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटरों का मकड़जाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को उजागर हुआ। भुता के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह सेंटर सीएमओ आफिस में पंजीकृत ही नहीं है।
इसके बाद भी यहां अल्ट्रासाउंड की जांच हो रही है। हैरत की बात यह है कि इस सेंटर के खिलाफ सीएमओ डा. बलवीर सिंह और नोडल अधिकारी डा. आरएन गिरी दोनों से शिकायत की गई है। इसके बाद भी सेंटर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। एडी हेल्थ ने तत्काल मामले की जांच कराकर अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
भुता में चल रहे वरदान अल्ट्रासाउंड सेंटर में बीते 5 अप्रैल को एक मरीज ने जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट पर डा. बीके सिंह के हस्ताक्षर और मुहर है। जबकि भुता में वरदान नाम से कोई अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत ही नहीं है। मंगलवार को युवक की जांच रिपोर्ट वायरल हो गई। पता चला कि इस अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ सीएमओ कार्यालय में कई बार शिकायत भी हुई लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी।
ये भी पढ़ें-
बरेली: यूपीपीसीएल को किया ट्ववीट तो दूर हुई बिजली समस्या
