बदायूं: बोर्ड परीक्षा समाप्त, चार केंद्रों पर होगा मूल्यांकन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बदायूं, अमृत विचार। इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के साथ यूपी बोर्ड  की परीक्षा समाप्त हो गईं। अंतिम दिन पिछले दिनों लीक हुए पेपर की परीक्षा हुई। सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं राजकीय इंटर कॉलेज में कोठार में कड़ी सुरक्षा में रखवा दी गई हैं। शासन से निर्देश मिलने पर उत्तर पुस्तिकाएं भेजी जाएंगी …

बदायूं, अमृत विचार। इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के साथ यूपी बोर्ड  की परीक्षा समाप्त हो गईं। अंतिम दिन पिछले दिनों लीक हुए पेपर की परीक्षा हुई। सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं राजकीय इंटर कॉलेज में कोठार में कड़ी सुरक्षा में रखवा दी गई हैं। शासन से निर्देश मिलने पर उत्तर पुस्तिकाएं भेजी जाएंगी और मूल्यांकन के लिए उत्तरपुस्तिकाएं आएंगी।

विभाग की ओर से चार मूल्यांकन केंद्रों का प्रस्ताव भेजा गया है। बोर्ड की अनुमति के बाद मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 12 मार्च को समाप्त हो गई थीं लेकिन शासन के निर्देश पर 30 मार्च को स्थगित हुई परीक्षा होनी थी। बुधवार को परीक्षार्थी सुबह से ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।

उनकी स्क्रीनिंग की गई और शरीर का तापमान रजिस्टर में नोट किया गया। अंग्रेजी विषय के पुराने और नए पाठ्यक्रम की परीक्षा के लिए पंजीकृत 23 हजार 901 परीक्षार्थियों में 22 हजार 142 उपस्थित रहे और 1759 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। अंतिम दिन की परीक्षा होने की वजह से छात्र-छात्राएं खासे उत्साहित दिखे। विभाग की ओर से चार मूल्यांकन केंद्रों का प्रस्ताव भेजा गया है।

जिसके अनुसार कुंवर रुकुम सिंह नगला वैदिक इंटर कॉलेज, श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। बोर्ड की अनुमति के बाद ही मूल्यांकन केंद्रों पर मुहर लगेगी। बोर्ड से निर्धारित तिथि से मूल्यांकन शुरू किया जाएगा। जिले की उत्तर पुस्तिकाएं बाहरी जिलों में जाएंगी और बाहरी जिलों की उत्तर पुस्तिकाएं जिले में मूल्यांकन के लिए आएंगी।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं। विभाग की ओर से चार मूल्यांकन केंद्रों का प्रस्ताव भेजा गया है। बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। उसके बाद ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा।—डॉ. प्रवेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक।

ये भी पढ़ें-

पीलीभीत: लखीमपुर में की टप्पेबाजी, पीलीभीत में पुलिस ने धरा

संबंधित समाचार