काशीपुर: उत्तराखंड के विधायकों के वेतन भत्तों पर 96.42 करोड़ खर्च

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड गठन से नवंबर 2021 तक 21 वर्षों में उत्तराखंड के विधायकों के वेतन भत्तों पर कुल 96 करोड़ 42 लाख 39 हजार 105 रुपये खर्च हुए हैं इसमें 13 करोड़ 43 लाख 45 हजार 875 रुपये वेतन का उन्हें भुगतान किया गया है जबकि 82 करोड़ 98 लाख 93 हजार 230 …

काशीपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड गठन से नवंबर 2021 तक 21 वर्षों में उत्तराखंड के विधायकों के वेतन भत्तों पर कुल 96 करोड़ 42 लाख 39 हजार 105 रुपये खर्च हुए हैं इसमें 13 करोड़ 43 लाख 45 हजार 875 रुपये वेतन का उन्हें भुगतान किया गया है जबकि 82 करोड़ 98 लाख 93 हजार 230 रुपये के भत्तों का उन्हें भुगतान किया गया है।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने उत्तराखंड विधानसभा के लोक सूचना अधिकारी से उत्तराखंड के विधायकों को भुगतान किये गये वेतन भत्तों की वर्षवार सूचना मांगी थी।

इसके उत्तर में विधानसभा सचिवालय उत्तराखंड के लोक सूचना अधिकारी/उपसचिव (लेखा) हेम चन्द्र पंत ने सूचना उपलब्ध करायी है। नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार उत्तराखंड गठन से नवंबर 2021 तक 21 वर्षों में विधायकों को कुल 96 करोड़ 42 लाख 39 हजार 105 रुपये के वेतन भत्तों का भुगतान किया गया।

उत्तराखंड गठन से नवंबर 2021 तक 21 वर्षों में विधायकों को कुल 13 करोड़ 43 लाख 45 हजार 875 रुपये के वेतन का भुगतान किया गया। जबकि 21 वर्षों में विधायकों को कुल 82 करोड़ 98 लाख 93 हजार 230 रुपये के भत्तों का भुगतान किया गया।