हल्द्वानी: गरीबी मिटाने को मजदूर बना चरस का सौदागर, धरा गया
हल्द्वानी, अमृत विचार। गरीबी मिटाने के लिए एक मजदूर चरस का सौदागर बन गया। पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले कुछ वाहन चालकों से कम दामों में खरीद कर लालकुआं तथा हल्द्वानी के स्कूल, कॉलेजों के आसपास चरस बेचता था। आरोपी को चेकिंग के दौरान लालकुआं पुलिस ने सुभाषनगर बैरियर लालकुआं से एक किलो चरस के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। गरीबी मिटाने के लिए एक मजदूर चरस का सौदागर बन गया। पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले कुछ वाहन चालकों से कम दामों में खरीद कर लालकुआं तथा हल्द्वानी के स्कूल, कॉलेजों के आसपास चरस बेचता था। आरोपी को चेकिंग के दौरान लालकुआं पुलिस ने सुभाषनगर बैरियर लालकुआं से एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसपी पंकज भट्ट के अनुसार, जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिये सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में प्रभावी चेकिंग के आदेश दिये गये हैं। इस अभियान के तहत कोतवाली लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार और एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत की टीम ने आरोपी चरस तस्कर मोहम्मद फरमान पुत्र नियाज अहमद निवासी नई बस्ती खेड़ा वार्ड नम्बर-13 रुद्रपुर को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर लालकुआं के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मजदूरी करता है। पैसे अधिक कमाने के लालच में चरस तस्करी में लग गया था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
