यूलिया वंतूर और अर्जुन कानूनगो का सॉन्ग ‘तेरा था तेरा हूं’ हुआ रिलीज, सिंगर ने की गाने की तारीफ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। एक्ट्रेस, सिंगर यूलिया वंतूर और अर्जुन कानूनगो का गाना ‘तेरा था तेरा हूं’ रिलीज हो गया है। एक्ट्रेस अपने एक नए सोलफुल लव सॉन्ग ‘तेरा था तेरा हूं’, के साथ सामने आई है, जो म्यूजिशियन और सिंगर अर्जुन कानूनगो ने साथ उनकी पहली कोलैबोरेशन भी है। इस गाने के लीरिक्स कुणाल वर्मा के है, …

मुंबई। एक्ट्रेस, सिंगर यूलिया वंतूर और अर्जुन कानूनगो का गाना ‘तेरा था तेरा हूं’ रिलीज हो गया है। एक्ट्रेस अपने एक नए सोलफुल लव सॉन्ग ‘तेरा था तेरा हूं’, के साथ सामने आई है, जो म्यूजिशियन और सिंगर अर्जुन कानूनगो ने साथ उनकी पहली कोलैबोरेशन भी है।

इस गाने के लीरिक्स कुणाल वर्मा के है, वहीं अर्जुन ने इसका म्यूजिक तैयार किया है। इस गाने में एक्ट्रेस ने डिजाइनल एशले रेबेलो के मोनोक्रोम पैलेट स्टाइल को कैरी किया है और अर्जुन भी अपने डैपर लुक में हैंडसम लग रहें है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Iulia Vantur (@vanturiulia)

यूलिया ने इस गाने के बारे में कहा, “मैंने जब पहली बार इसे सुना था, तभी से मुझे गाने से प्यार हो गया था। मेरा दिल इस गाने पर आ गया। मुझे अर्जुन का संगीत, उनकी खूबसूरत आवाज, उनकी क्रिएटिवीटी से प्यार है और रिकॉर्डिंग स्टूडियो और बाद में शूटिंग सेट पर उनके साथ काम करना मुझे बहुत सहज और सुखद लगा। मुझे उम्मीद है कि हर कोई इस गाने को उतना ही पसंद करेगा जितना हम करते हैं।”

पढ़ें-रायबरेली: जिला बदर अपराधी का तांडव, खौफ फैलाने के लिये किशोर को दी तालिबानी सजा, बनाया वीडियो

संबंधित समाचार