BJK Cup : राडूकानू ने ब्रिटेन को बराबरी पर किया, अब Markéta Vondroušová से होगी भिड़ंत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लंदन। अमेरिकी ओपन चैम्पियन एम्मा राडूकानू (Emma Raducanu) ने बिली जीन किंग कप (बीजेके कप) पदार्पण में जीत दर्ज करते हुए प्राग में ब्रिटेन को चेक गणराज्य की बराबरी पर ला दिया। राडूकानू (Raducanu) ने टेरेजा मार्टिनकोवा (Tereza Martincová) पर 7-5, 7-5 से जीत दर्ज की जो उनका ब्रिटेन के लिये बीजेके कप में पहला …

लंदन। अमेरिकी ओपन चैम्पियन एम्मा राडूकानू (Emma Raducanu) ने बिली जीन किंग कप (बीजेके कप) पदार्पण में जीत दर्ज करते हुए प्राग में ब्रिटेन को चेक गणराज्य की बराबरी पर ला दिया। राडूकानू (Raducanu) ने टेरेजा मार्टिनकोवा (Tereza Martincová) पर 7-5, 7-5 से जीत दर्ज की जो उनका ब्रिटेन के लिये बीजेके कप में पहला मैच था। उनसे पहले हैरिट डार्ट को पूर्व फ्रेंच ओपन फाइनलिस्ट मार्केटा वोंड्रोयूसोवा (Markéta Vondroušová) से शुरूआती एकल में 1-6, 0-6 से हार मिली थी जिससे राडूकानू पर मैच से पहले काफी दबाव था।

अब शनिवार को पहले उलट एकल में वोंड्रोयूसोवा (Vondroušová) का सामना राडूकानू (Raducanu) से होगा। वहीं इटली ने फ्रांस पर, कजाखस्तान ने जर्मनी पर, पोलैंड ने रोमानिया पर और स्पेन ने नीदरलैंड पर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बेल्जियम को बेलारूस पर वाकओवर मिला क्योंकि बेलारूस और गत चैम्पियन रूस को टूर्नामेंट में भाग लेने से निलंबित कर दिया। ऐसा यू्क्रेन पर रूस के हमले के चलते किया गया।

फाइनल्स में रूस की जगह आस्ट्रेलिया लेगा जिससे वह स्विट्जरलैंड और स्लोवाकिया के साथ शामिल हो जायेगा। इगा स्वियातेक Iga Świątek ने दुनिया की शीर्ष खिलाड़ी बनने के बाद अपने पहले प्रतिस्पर्धी मैच में रोमानिया की मिहाएला बुजारनेस्कू को एक घंटे से कम समय में पराजित कर दिया। इससे पहले पोलैंड की माग्डा लिनेटे ने इरिना कैमेलिया बेगू पर जीत से अपनी टीम को पहला अंक दिलाया था। स्वियातेक अब पहले उलट एकल में बेगू से भिड़ेंगी।

ये भी पढ़ें:- IPL 2022 : हर्षल पटेल की वापसी, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अभियान पटरी पर लाने का प्रयास करेगी आरसीबी

संबंधित समाचार