अमरोहा : युवक की गला काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा। जिले में एक युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह उसका शव थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव दड़ियाल के पास जंगल में मिला। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी …

अमरोहा। जिले में एक युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह उसका शव थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव दड़ियाल के पास जंगल में मिला। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी गई है।

बता दें कि मृतक की जेब से ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। इसपर नेमपाल सिंह पुत्र शैतान सिंह निवासी जरीफनगर सहसवान जनपद बदायूं लिखा हुआ है। घटना के बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। एएसपी चंद्रप्रकाश शुक्ल भी मौके पर पहुंचे ओर घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी है।  परिजन रोते बिलखते आदमपुर थाना पहुंच गए और शव की पहचान की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल का एएसपी और सीओ ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

फोरेसिंक टीम ने लिए नमूने
मौके पर पहुंची फोरेसिंक टीम ने खून और कपड़ों के नमूने लिए। मृतक की गर्दन पर गहरा घाव बना हुआ था। उधर, परिवार वालों ने बताया नेमपाल 15 दिन पहले अपनी सरसों की फसल उठाकर घर पर ही रह रहा था। वह नोएडा में एक कंपनी में गाड़ी चलाता था। गाड़ी मालिक का 12 दिन पहले फोन आया की गाड़ी ठीक हो गई है, गाड़ी पर आ जाओ और वह गाड़ी पर चला गया। रविवार की सुबह पुलिस का फोन पहुंचा कि आपके बेटे की हत्या हो गई है।

तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा, अभी तक तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। -कृपाल सिंह, थानाध्यक्ष आदमपुर

ये भी पढ़ें : अमरोहा : पति ने किया पत्नी का सौदा, विरोध करने पर पीटा

संबंधित समाचार