शाहजहांपुर: सिलबट्टे से प्रहार कर की पत्नी की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव चौहनापुर में एक व्यक्ति ने सोमवार रात घर के अंदर पत्नी की सिलबट्टे से प्रहार कर हत्या कर दी। महिला के सिर और चेहरे पर सिलबट्टे से कई प्रहार किए गए, जिससे उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। आरोपी पति ने गांव के लोगों और पुलिस को …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव चौहनापुर में एक व्यक्ति ने सोमवार रात घर के अंदर पत्नी की सिलबट्टे से प्रहार कर हत्या कर दी। महिला के सिर और चेहरे पर सिलबट्टे से कई प्रहार किए गए, जिससे उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। आरोपी पति ने गांव के लोगों और पुलिस को यह कहकर भरमाने की कोशिश की, कि चोरों ने घर में घुसकर पत्नी की हत्या कर दी है लेकिन पुलिस ने मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने सच्चाई उगल दी।

पुलिस के अनुसार, पिंकी बच्चे को जन्म देना चाहती थी, जबकि पति इसके लिए तैयार नहीं था। पहले भी वह उसका तीन बार गर्भपात करवा चुका था। इसी बात पर दोनों में विवाद होता रहता था। एसपी एस आनंद, एएसपी सिटी ने भी मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली और हत्यारोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

गांव चौहनापुर निवासी पिंकी (38) हरिकांत त्रिपाठी की दूसरी पत्नी थी। हरिकांत की पहली पत्नी की काफी समय पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी। पहली पत्नी से हरिप्रकाश के दो बेटे हैं। उन्हीं दोनों बेटों और पिंकी के साथ हरिप्रकाश दिल्ली के फरीदापुर इलाके में रह रहे थे। हरिकांत दिल्ली में प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। जहां से शनिवार को पति-पत्नी गांव आए थे। सोमवार रात करीब 11 बजे हरिकांत और पिंकी पूर्णागिरी देवी मां के दर्शन करके लौटे थे।

मंगलवार तड़के करीब चार बजे हरिकांत ने परिवार के लोगों और पड़ोसियों को सूचना दी कि रात में घर में घुसे चोरों ने पिंकी की हत्या कर दी। इतना सुनते ही लोगों की भीड़ लग गई। कमरे में पिंकी का शव पड़ा हुआ था। सिर और चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था। सूचना पाकर सुबह करीब आठ बजे थानाध्यक्ष राजेंद्र बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल कर पति को ही हिरासत में ले लिया।

इसके बाद एसपी एस आनंद, एएसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सदर अखंड प्रताप सिंह गांव पहुंचे और मामले की जानकारी की। मृतका की मां और भाई ने बताया कि पिंकी मां बनना चाहती थी, लेकिन हरिकांत ने पिंकी का तीन बार गर्भपात करा दिया, इसी वजह से हरिकांत ने ही पिंकी की हत्या की है, वहीं मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर भी पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

हरिकांत ने पिंकी से दूसरी शादी की थी। पिंकी बच्चा चाहती थी पर हरिकांत की पहली पत्नी से दो बेटे होने के कारण वह बच्चा नहीं चाहता था। परिजनों के मुताबिक पिंकी का तीन बार गर्भपात भी कराया गया। इस पर दोनों में विवाद होता रहता था, वहीं मौके से जो साक्ष्य मिले हैं, उससे जाहिर है कि घटना को अंजाम हरिकांत ने ही दिया है।—संजय कुमार, एएसपी सिटी।

इसे भी पढ़ें। शाहजहांपुर: पूर्व विधायक रोशनलाल की बढ़ने लगीं मुश्किलें, कब्जा तलाश रहे अधिकारी

संबंधित समाचार