नैनीताल: लोहाघाट के एबट माउंट में इको हट्स बनकर तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं मंडल विकास निगम ने चंपावत जिले के लोहाघाट में एबट माउंट में इको हट्स को पर्यटकों के लिए खोल दिया है। एक सप्ताह से यहां पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड ने पर्यटन सीजन को देखते हुए निगम से यहां पर्यटक आवास गृह का संचालन शुरू …

नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं मंडल विकास निगम ने चंपावत जिले के लोहाघाट में एबट माउंट में इको हट्स को पर्यटकों के लिए खोल दिया है। एक सप्ताह से यहां पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड ने पर्यटन सीजन को देखते हुए निगम से यहां पर्यटक आवास गृह का संचालन शुरू करने के निर्देश दिये थे, जिससे आय के स्रोत बढ़ने के साथ ही पर्यटकों के लिए भी अच्छी सुविधायें उपलब्ध हो सकें।

एबट माउंट चंपावत का लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। यहां वर्ष 2017 में इको हट्स तैयार करने के लिए पर्यटन विभाग ने कुमाऊं मंडल विकास निगम को कार्य सौंप दिया था। केएमवीएन के महाप्रबंधक एपी वाजपेयी ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से अभी तक 25 हजार लोग यहां ठहरने के लिए बुकिंग करवा चुके हैं। निगम की ओर से इस ऐतिहासिक जगह पर पर्यटक आवास गृह का संचालन शुरू कर दिया गया है।

यह स्थान चंपावत जिले के लोहाघाट से छह किमी की दूरी पर स्थित है। चीड़ और देवदार के पेड़ों से ढका यह एकांत और शांत स्थान है। यहां आसपास के इलाकों में एडवेंचर टूरिज्म के साथ ही बर्ड वाचिंग की जा सकती है। पंचेश्वर में महाशीर मछली पकड़ने का आनंद लिया जा सकता है।

संबंधित समाचार