गरमपानी: 10 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा 70 मीटर लंबा स्पान पुल
गरमपानी, अमृत विचार। रानीखेत मार्ग पर बने पुल के विकल्प के रूप पर बनाए जा रहे स्पान के 70 मीटर लंबे नए पुल का निर्माण कार्य तेज हो गया है। विभागीय अधिकारियों का दावा है की 15 मई तक पुल जोड़ने का कार्य पूरा किए जाने के बाद जुलाई तक पुल को यातायात के लिए …
गरमपानी, अमृत विचार। रानीखेत मार्ग पर बने पुल के विकल्प के रूप पर बनाए जा रहे स्पान के 70 मीटर लंबे नए पुल का निर्माण कार्य तेज हो गया है। विभागीय अधिकारियों का दावा है की 15 मई तक पुल जोड़ने का कार्य पूरा किए जाने के बाद जुलाई तक पुल को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
दरअसल खैरना क्षेत्र में अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर कोसी नदी पर नया पुल निर्माणाधीन है। पास ही ब्रितानी दौर के बने पुल को सौ वर्ष से भी अधिक का समय बीत चुका है। बावजूद पुल पर यातायात सुचारू है। ऐसे में एनएच विभाग ने पुराने पुल के पास ही नए पुल का खाका तैयार किया।
स्वीकृति मिलने के बाद लगभग 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद पुल पर कार्य शुरू किया गया। करीब 70 मीटर लबे बन रहे स्पान पुल में लोहे के गार्डर लगाने का कार्य किया जा रहा है, बकायदा आधे से ज्यादा हिस्सा तैयार भी कर लिया गया है। एनएच विभाग के अपर सहायक अभियंता केएस बोहरा के अनुसार 15 मई तक पुल को जोड़ने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जुलाई तक स्पान पुल पर यातायात भी शुरू हो जाएगा। कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता के साथ ही समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए है।
