बाराबंकी: शहर में गंदगी और खुले पड़े नाले डेंगू ,मलेरिया जैसी बड़ी बीमारियों को दे रहे दावत
बाराबंकी। डेंगू और मलेरिया के प्रकोप के बीच खुले नाले और नालियां गंदगी के ढेर और फागिंग कराने के कोरे दावे लोगों में दहशत बढ़ा रहे हैं। नगर पालिका परिषद के अफसर रोज कई वार्डों में फागिंग कराने का दावा कर रहे हैं। लेकिन लोग इसे सिरे से नकार रहे हैं। नगर पालिका परिषद के …
बाराबंकी। डेंगू और मलेरिया के प्रकोप के बीच खुले नाले और नालियां गंदगी के ढेर और फागिंग कराने के कोरे दावे लोगों में दहशत बढ़ा रहे हैं। नगर पालिका परिषद के अफसर रोज कई वार्डों में फागिंग कराने का दावा कर रहे हैं। लेकिन लोग इसे सिरे से नकार रहे हैं। नगर पालिका परिषद के आसपास के इलाकों के लोगों का कहना है उनके इलाके में एक बार भी नगर पालिका परिषद की तरफ से फागिंग नहीं हुई।
शहर में सफाई के इंतजाम काफी समय से ध्वस्त हैं सिर्फ कोरे वादे ही किए जा रहे हैं। शहर के तमाम बड़े नाले ना तो साफ हैं और न ही नालियां। पानी का बहाव ना होने की वजह से इनमें मच्छरों की भरमार है। जबकि नगर पालिका परिषद की तरफ से दावे किए जाते हैं कि वार्डों का रोस्टर बना कर फागिंग कराई जा रही है।
बड़ी गाड़ियों के अतिरिक्त छोटी गाड़ियों से भी फागिंग की व्यवस्था चल रही है। रविवार को अमृत विचार की टीम ने कई इलाकों का जायजा लिया तो लोगों ने बताया कि साफ-सफाई और फागिंग के लिए उन लोगों ने अपने स्तर पर प्रयास भी किए और शिकायत भी कर चुके हैं फिर भी नगर पालिका परिषद से कोई राहत नहीं मिली।
सफाई के लिए नहीं कूडा़ डालने के लिए आती है टीम
सीडीओ आवास से मात्र सौ कदम की दूरी पर सड़क के किनारे ही वार्डो से लाकर के कूड़ा डाल दिया जाता है जो नियमित रूप से हटाया नहीं जाता। आसपास के मोहल्लों से नगर पालिका परिषद की गाड़ियां यहां कूड़ा लाकर पलट जाती है। अजीज अहमद, रिजवान ने बताया आसपास के मुहल्लो में न तो नियमित कोई सफाई करने आता है न ही दवा का छिड़काव ही हो रहा है। यहां तो सफाई के लिए नहीं कूड़ा डालने के लिए आती है टीम।
सड़क के आधे हिस्से पर फैला रहता है कूड़ा
जमुरिया नाले के किनारे काशीराम कॉलोनी और अभय नगर को जोड़ने वाली सड़क पर आधी दूरी पर कूड़ा फैला हुआ है जो आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में बीमारियां पैदा रहा। अभय नगर निवासी साकेत मौर्य का कहना है नियमित सफाई न होने की वजह से लोगों में बीमारियों को लेकर दहशत है।
अभय नगर- गांधी नगर वार्ड में मकान के सामने से निकली हुई नालियों में गंदा पानी ठहरा हुआ है। ठहरे हुए पानी की वजह उनमें मच्छर पनप रहे हैं नगर पालिका परिषद की तरफ से पानी के निकासी के लिए प्रयास नहीं हो रहा है जिससे आसपास के मकानों की नींव कमजोर हो रही है ।
लाजपत नगर से छाया को जोड़ने वाली सड़क
लाजपत नगर से छाया को जोड़ने वाली सड़क के किनारे नालियों में जल भराव की स्थति बनी हुई है ।इस पास के लोगों का कहना है जलभराव होने के कारण आस पास के रहने वालों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है। मौखिक शिकायत के बाद भी नगर पालिका परिषद प्रशासन इधर ध्यान नहीं दे रहा है। जफर ने बताया आसपास की नालियां नियमित रूप से साफ न किये जाने की वजह से दूर से ही मच्छरों का लार्वा दिखाई देता।
यह भी पढ़ें-बदलते मौसम में डेंगू और मलेरिया से रहें सावधान: डॉ. केपी त्रिपाठी
