प्रतापगढ़: भाभी को ननद ने दी गाली तो भाई ने बहन को मार दी गोली, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र के बसवान गांव में सगे भाई ने अपनी बहन की गोली मार कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जेठवारा के पूरे बसावन रामचंद्रपुर गांव निवासी मृतका के बड़े भाई देवेंद्र शुक्ला ने पुलिस को दी …

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र के बसवान गांव में सगे भाई ने अपनी बहन की गोली मार कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जेठवारा के पूरे बसावन रामचंद्रपुर गांव निवासी मृतका के बड़े भाई देवेंद्र शुक्ला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन दिन पहले उसकी छोटी बहन गुड़िया का मोबाइल घर से गायब हो गया था। गुड़िया ने भाई धीरज शुक्ला की पत्नी कंचन पर चोरी का आरोप लगाते हुए गाली गलौज की थी।

इससे गुस्साए धीरज ने रविवार की देर रात बहन गुड़िया पर तमंचे से फायर कर दिया। परिजन उसका उपचार कराने के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: जमीनी विवाद में पोते ने दादी को मारी गोली, हुई मौत

संबंधित समाचार