धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में होता है बड़ा बदलाव: डॉ. अशोक त्रिवेदी
रायबरेली। जिले के पूरे टीका गांव में बाबा नर्मदेश्वर जागरण कमेटी की तरफ से आयोजित भक्ति संगीत का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को माता दुर्गा की विधि विधान से पूजन के बाद शुरू किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के कई जिलों के भक्ति संगीत कार्यक्रम के कलाकार पहुंचे मथुरा की प्रसिद्ध झांकी श्री …
रायबरेली। जिले के पूरे टीका गांव में बाबा नर्मदेश्वर जागरण कमेटी की तरफ से आयोजित भक्ति संगीत का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को माता दुर्गा की विधि विधान से पूजन के बाद शुरू किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के कई जिलों के भक्ति संगीत कार्यक्रम के कलाकार पहुंचे मथुरा की प्रसिद्ध झांकी श्री कृष्णा के अवतार की झांकी को दिखाया गया। इसके साथ ही प्रयागराज के मशहूर कलाकार जितेंद्र के द्वारा पवन पुत्र हनुमान की झांकी काशी की भस्म आरती पेश की गई।
लखनऊ कानपुर और पंजाब के गायकों ने कार्यक्रम में आए भक्तों का मन मोह लिया। माता दुर्गा के जागरण कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. अशोक त्रिवेदी ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। निश्चित तौर पर पिछले सात सालों से इस कार्यक्रम को गति देने वाले शैलेंद्र अग्निहोत्री पूर्व कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख बधाई के पात्र है। जो प्रतिवर्ष इस धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भव्यता से कराते हैं।
कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका। लेकिन इस बार जब कार्यक्रम हुआ तो क्षेत्र के और जिले के जाने-माने डॉक्टरों का भी सम्मान किया गया। इसके साथ ही समाज के चौथे स्तंभ के रूप में जाने जाने वाले पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। क्योंकि कोरोना महामारी के दौरान इन सब की भूमिका लोगों को सुरक्षित रखने में सबसे अहम रही जिले के प्रतिष्ठित डॉक्टरों में डॉ. एके द्विवेदी आई सर्जन गोल्ड मेडलिस्ट, डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. अभिषेक त्रिवेदी, डॉ. अनुज पटेल व पूनम तिवारी सभासद समेत कई महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।
जिन्होंने समाज के लिए अच्छा काम किया इन सब का सम्मान समाज सेविका नीतू अग्निहोत्री और श्रेष्ठ अग्निहोत्री के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में पहुंचे बिंदा प्रसाद अग्निहोत्री, रामकिशोर अग्निहोत्री, सुरेश तिवारी, प्रमोद, महेंद्र सिंह समेत सभी सहयोगियों को शैलेंद्र अग्निहोत्री ने कार्यक्रम सफल होने पर धन्यवाद देते हुए माता रानी से परिवार में सुख शांति की कामना की।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: झूलेलाल जयंती महोत्सव में पहुंचे रक्षामंत्री, कहा- धार्मिक कार्यक्रम में राजनीतिक विचार व्यक्त नहीं करता
