हल्द्वानी: वीरचंद्र सिंह गढ़वाली योजना में 12 ऋण आवेदनों को मंजूरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे विकास योजना के चयनित आवेदकों का जिला चयन समिति ने साक्षात्कार लिया। बुधवार को डीएम कैंप कार्यालय में साक्षात्कार प्रक्रिया हुई। इस मौके पर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि होमस्टे योजना व गैर वाहन मद के …

हल्द्वानी, अमृत विचार। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे विकास योजना के चयनित आवेदकों का जिला चयन समिति ने साक्षात्कार लिया।

बुधवार को डीएम कैंप कार्यालय में साक्षात्कार प्रक्रिया हुई। इस मौके पर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि होमस्टे योजना व गैर वाहन मद के अंतर्गत भवन निर्माण में पहाड़ी थीम अर्थात पारंपरिक काष्ठ व पठाल शैली का प्रयोग किया जाय,  ताकि देश-विदेश के पर्यटक पर्वतीय परंपरा से रूबरू हो सकेंगे और राज्य को विशिष्ट पहचान मिलेगी। उन्होंने पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय को भविष्य में योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदकों की पत्रावलियों को समस्त दस्तावेजों के साथ पूर्ण कर संबंधित बैंकों को प्रेषित करने के निर्देश दिए। आवेदकों को अनावश्यक बैंक व पर्यटन विभाग के चक्कर न लगाने पड़े ।

पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडेय ने कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में वाहन मद में 9, गैर वाहन मद में 2, दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे विकास योजना में 2 आवेदकों ने ऋण के लिए आवेदन किया था। आवेदन पत्रों का निरीक्षण एवं परीक्षण करने के बाद चयन समिति ने वाहन मद में 8, गैर वाहन मद में 2 एवं होम स्टे योजना में 2 आवेदनों को मंजूरी दी। इस दौरान लीड बैंक अधिकारी बीएस चौहान, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, एआरटीओ रश्मि भट्ट,  डीडीएम नाबार्ड विशाल कंसल आदि मौजूद थे।

संबंधित समाचार