हल्द्वानी: पचास पैसे से लेकर दस रुपए के सिक्के हैं मान्य

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुद्रा के रूप में सिक्कों के चलन में कुछ लोग एतराज जताते हैं। जबकि आरटीआई में मालूम हुआ है कि वित्त मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में पचास पैसे का सिक्का भी चलन के लिए मान्य है। हालांकि कुछ लोग 10 रुपए का सिक्का लेने में भी एतराज जताते हैं। आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. प्रमोद …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुद्रा के रूप में सिक्कों के चलन में कुछ लोग एतराज जताते हैं। जबकि आरटीआई में मालूम हुआ है कि वित्त मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में पचास पैसे का सिक्का भी चलन के लिए मान्य है। हालांकि कुछ लोग 10 रुपए का सिक्का लेने में भी एतराज जताते हैं।

आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी को आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार 10 रुपए मूल्य के सिक्के को लेकर भ्रांतियां आम जनता के बीच है। इसी प्रकार एक रुपए मूल्य के छोटे आकार के नए सिक्के को भी कुछ लोग लेने से मना कर रहे हैं। जबकि वित्त मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में भी 50 पैसे का सिक्का वैध मुद्रा है।

आम जनता आपस में सिक्कों का लेनदेन अधिकतम 10 रुपए तक कर सकते हैं । चाहें यह सिक्के किसी भी वर्ग के हों। आरटीआई में मिली जानकारी के अनुसार यदि किसी नोटों पर रंग, इंक, या पेन से कुछ लिखा हो तो ऐसे नोट भी बैंकों में जमा किए जा सकते हैं, साथ ही कटे-फटे एवं अपूर्ण नोट भी भारतीय बैंक नोट वापसी नियमावली 2009 एवं संशोधित नियमावली 2018 के द्वारा बैंकों द्वारा स्वीकार किए जाएंगे।