Bipasha Basu ने हबी Karan Singh Grover के साथ मनाई मंकीवर्सरी, देखें कपल का रोमांटिक वीडियो
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं। फैंस दोनों की बॉन्डिंग को काफी पसंद भी करते हैं। अब इस बीच बिपाशा ने अपनी छठी एनिवर्सरी की एडवांस बधाई देते हुए एक वीडियो अपने हबी के साथ …
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं। फैंस दोनों की बॉन्डिंग को काफी पसंद भी करते हैं। अब इस बीच बिपाशा ने अपनी छठी एनिवर्सरी की एडवांस बधाई देते हुए एक वीडियो अपने हबी के साथ शेयर किया है।
पहले यह जान लीजिए की कपल की वेडिंग एनिवर्सरी 30 अप्रैल को है। हालांकि, इससे पहले ही करण ने अपनी लेडी लव के लिए एक वीडियो बनाया है, जिसमें उन्होंने बिपाशा के क्यूट मोमेंट्स और खुद के साथ बिताए रोमांटिक पलों को कैप्चर किया है।
वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरा सारा प्यार।। अभी और हमेशा। हैप्पी 6 ऑफिशियल मंकीवर्सरी। यकीन नहीं होता कि उन्होंने मेरे लिए कैसे इतना प्यारा वीडियो बना लिया। उनके गानें ने वीडियो को और खूबसूरत बना दिया है’।
बता दें कि बिपाशा प्यार से करण को मोंकी बुलाती हैं। कपल ने अपने वेडिंग थीम में भी इस मोंकी लव बेस्ड गिफ्ट्स और केक्स को शामिल किया था।
गौरतलब है कि, लंबे टाइम तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 30 अप्रैल 2016 में कपल ने शादी रचा ली थी।
पढ़ें-गुजरात HC से शाहरुख खान को मिली बड़ी राहत, ‘रईस’ के प्रमोशन में हुई थी भगदड़, जानें पूरा मामला
