अयोध्या: अब प्रधान और सचिव को करने होंगे डिजिटल सिग्नेचर, सीडीओ ने जारी की गाइडलाइन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। अब ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों की धनराशि में प्रधान और सचिव हाथ की सफाई नहीं दिखा पायेंगे। ग्राम पंचायतों में भुगतान प्रणाली को पूरी तरह से डिजिटल बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इससे सरकारी धन के दुरुपयोग पर रोक तो लगेगी ही वहीं वित्तीय पारदर्शिता भी आयेगी। इसे …

अयोध्या। अब ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों की धनराशि में प्रधान और सचिव हाथ की सफाई नहीं दिखा पायेंगे। ग्राम पंचायतों में भुगतान प्रणाली को पूरी तरह से डिजिटल बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इससे सरकारी धन के दुरुपयोग पर रोक तो लगेगी ही वहीं वित्तीय पारदर्शिता भी आयेगी। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से काम शुरू कर दिया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने इस संबध में गाइड लाइन जारी कर दी है। इसके तहत पहले चक्र में ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिव को डिजिटल प्रणाली के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। गाइड लाइन के तहत ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान का डिजिटल सिग्नेचर बनवाया जायेगा।

यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उनके अलावा इसका प्रयोग कोई और न करें। 15 वें वित्त आयोग एवं पंचम राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत आवंटित होने वाली धनराशि का व्यय ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान के डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर किया जाना है।

गाइडलाइन के अनुसार किसी प्रकार के धन का दुरुपयोग पाये जाने पर दोनों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। सभी ब्लाकों में प्रशिक्षण के लिए निर्देश दिए गए हैं। यह प्रशिक्षण डिजिटल मास्टर ट्रेनर प्रदान करेंगे।

पढ़ें- जियो-बीपी ने लॉन्च किया पहला मोबिलिटी स्टेशन, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

संबंधित समाचार