Indian Railway का बड़ा ऐलान, मुंबई में 50 फीसदी लगेगा AC लोकल ट्रेन का किराया
नई दिल्ली। देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। ऐसे में आम आदमी को महंगाई की प्रतिदिन कोई मार पड़ रही है लेकिन अब भारतीय रेलवे की तरफ से एक राहत बड़ी खबर आई है। भारतीय रेलवे बोर्ड ने मुंबई में AC लोकल ट्रेन के किराए में कटौती करने के फैसले को मंजूरी दे दी …
नई दिल्ली। देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। ऐसे में आम आदमी को महंगाई की प्रतिदिन कोई मार पड़ रही है लेकिन अब भारतीय रेलवे की तरफ से एक राहत बड़ी खबर आई है। भारतीय रेलवे बोर्ड ने मुंबई में AC लोकल ट्रेन के किराए में कटौती करने के फैसले को मंजूरी दे दी है। अब AC लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री आधे किराए में यात्रा कर सकेंगे।
रेलवे ने बढ़ती महंगाई के बीच मुंबईवासियों को बड़ी राहत दी है। भारतीय रेलवे बोर्ड मुंबई AC लोकल ट्रेन के किराए में कटौती करने के फैसले को मंजूरी दी है। रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने मुंबई में AC लोकल ट्रेन के किराए में 50% कटौती करने के फैसले को मंजूरी दी है। जानकारी के मुताबिक टिकट की दर 130 रुपए से 90 रुपए तक की हो गई है। वेस्टर्न लाइन से सेंट्रल लाइन पर किराए में कटौती किमी के हिसाब से होगी।
इसे भी पढ़ें- पटियाला में झड़प के बाद एक्शन, शिवसेना नेता हरीश सिंगला पार्टी से निष्कासित
