स्वीडन का दावा, रूसी विमान ने उसके हवाई क्षेत्र का किया उल्लंघन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

स्टॉकहोम। स्वीडन ने दावा किया है कि एक रूसी सैन्य विमान ने उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। उसके मुताबिक, यह घटना शुक्रवार देर रात बॉर्नहोम द्वीप के पास बाल्टिक सागर में हुई। स्वीडन के सैन्य बलों की ओर से शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार, रूसी एएन-30 प्रोपेलर विमान ने स्वीडिश हवाई …

स्टॉकहोम। स्वीडन ने दावा किया है कि एक रूसी सैन्य विमान ने उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। उसके मुताबिक, यह घटना शुक्रवार देर रात बॉर्नहोम द्वीप के पास बाल्टिक सागर में हुई। स्वीडन के सैन्य बलों की ओर से शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार, रूसी एएन-30 प्रोपेलर विमान ने स्वीडिश हवाई क्षेत्र की तरफ उड़ान भरी और उसमें प्रवेश करने के कुछ समय बाद क्षेत्र छोड़ दिया।

बयान में बताया गया है कि स्वीडन की वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने रूसी विमान का पीछा किया और उसकी तस्वीर ली। स्वीडन के रक्षा मंत्री पीटर हल्टक्विस्ट ने सरकारी रेडियो चैनल से कहा कि यह उल्लंघन ‘अस्वीकार्य’ और ‘गैर-पेशेवर’ था।

मार्च की शुरुआत में हुई ऐसी ही एक घटना के तहत चार रूसी लड़ाकू विमानों ने बाल्टिक सागर के ऊपर स्वीडन के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद स्वीडन और पड़ोसी फिनलैंड नाटो की सदस्यता ग्रहण करने पर विचार कर रहे हैं। मॉस्को ने बिना कोई विवरण दिए चेताया है कि इस तरह के कदम के परिणाम होंगे।

ये भी पढ़ें:- Afghanistan: एंटोनियो गुटेरेस ने की काबुल स्थित मस्जिद में हुए हमले की निंदा

संबंधित समाचार