बरेली: संडे बाजार नगर निगम की टीम पहुंचने से पहले ही हटा, दूसरे दुकानदारों का सामान जब्त, हुई नोकझोंक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली में ईसाइयों की पुलिया पर लगने वाले संडे बाजार को हटाने की लंबे समय से कोशिशें की जा रही हैं। लेकिन आज तक संडे बाजार को हटाया नहीं जा सका है। नगर निगम की टीम जब भी अभियान चलाकर मधुवन टाकीज पर लगने वाले अवैध बाजार को हटाकर जाती है, जिसके कुछ …

बरेली, अमृत विचार। बरेली में ईसाइयों की पुलिया पर लगने वाले संडे बाजार को हटाने की लंबे समय से कोशिशें की जा रही हैं। लेकिन आज तक संडे बाजार को हटाया नहीं जा सका है। नगर निगम की टीम जब भी अभियान चलाकर मधुवन टाकीज पर लगने वाले अवैध बाजार को हटाकर जाती है, जिसके कुछ ही देर में बाजार फिर सज जाता है।

आज सुबह एक बार फिर नगर निगम की टीम संडे मार्केट को हटाने ईसाइयों की पुलिया पहुंची, लेकिन शायद किसी तरह इस अभियान की भनक अतिक्रमणकारियों को लग गई और वो टीम के पहुंचने से पहले ही अपना सामान लेकर वहां से चले गए। जिसके बाद मधुवन टाकीज पहुंची नगर निगम की टीम ने रोड पर दुकान सजाए लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी और सामान को जब्त करना शुरू कर दिया। इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

इस दौरान नगर निगम की टीम के साथ दुकानदारों की तीखी बहस भी हुई, लेकिन टीम ने सख्ती दिखाते हुए उनका सामान जब्त कर लिया। दरअसल, ईसाइयों की पुलिया पर मधुवन टाकीज के सामने लंबे समय से अवैध संडे बाजार लगता है, जिसकी वजह से रोड पर जाम लग जाता है और आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

संडे बाजार को लेकर अधिकारियों ने कई बार दुकानदारों को नोटिस भेजकर चेतावनी भी दी, लेकिन इसके बावजूद बाजार लगता चला आ रहा है। नगर निगम की ओर कई बार कार्रवाई की जा चुकी है, फिर भी बाजार दोबारा सज जाता है। अधिकारियों ने इस बाजार को हटाने की तमाम कोशिशें कीं, लेकिन सभी फेल साबित हुईं।

इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई, जिसके बाद नगर निगम की टीम ने एक बार फिर से अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा। लेकिन उसके बाद भी नतीजा ‘ढाक के तीन पात’ साबित हुआ। वहीं आज के अभियान की भनक लगते ही अतिक्रमणकारी टीम के पहुंचने से पहले ही अपना सामान लेकर निकल गए।

हालांकि इसके बाद पहुंची टीम ने मधुवन टाकीज के पास अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों पर कार्रवाई की और उनका सामान जब्त कर लिया। अभियान को लेकर अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल ने बताया कि स्थानीय पार्षद छंगामल मौर्य ने अवैध संडे बाजार से होने वाली दिक्कतों की शिकायत करते हुए अतिक्रमण हटाने की अपील की थी। जिस पर अतिक्रमण प्रभारी ललतेश सक्सेना के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: गन्ना मंत्री ने घर पहुंचकर वीरेंद्र अटल को सम्मानित किया

 

 

 

 

संबंधित समाचार