अमरोहा : भाजपा कार्यकर्ताओं को पढ़ाया संगठन मजबूत करने का पाठ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा, अमृत विचार। भाजपा के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं को डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जनता को लाभ दिलाने के बारे में विस्तार से बताया। रविवार को बाईपास रोड स्थित वैंक्विट हॉल में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. सतपाल …

अमरोहा, अमृत विचार। भाजपा के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं को डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जनता को लाभ दिलाने के बारे में विस्तार से बताया।

रविवार को बाईपास रोड स्थित वैंक्विट हॉल में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. सतपाल सिंह सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज पूरे विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। मेहनती कार्यकर्ताओं के बल पर पार्टी यहां तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में चल रही भाजपा की सरकार ने अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चलाकर जनता को लाभ देने का काम किया है।

विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा विकास की ओर ध्यान दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना उज्जवला योजना समेत अनेकों जनकल्याणकारी योजना चलाकर जनता को सीधा लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ देने के लिए जनता के बीच जाकर इसका प्रचार प्रसार करें।

इस अवसर पर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, जिला अध्यक्ष डॉक्टर ऋषि पाल नागर, धनोरा विधायक राजीव तरारा, अभिनव कौशिक, पूरन सिंह सैनी, राकेश वर्मा, चंद्रभान भाटी, ब्लाक प्रमुख ममता देवी, मुदित गुर्जर, राजपाल सैनी, मयंक अग्रवाल, सुरमित गुप्ता एडवोकेट, नगर मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : जिलाधिकारी ने किया मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का निरीक्षण

संबंधित समाचार