बिजनौर: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर/धामपुर, अमृत विचार। रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने सीएससी में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बस चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार …

बिजनौर/धामपुर, अमृत विचार। रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने सीएससी में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बस चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रविवार को नूरपुर धामपुर मार्ग स्थित नींदडू पुलिस चौकी के निकट रोडवेज बस ने साइकिल सवार राजा 17 वर्ष पुत्र महावीर निवासी चमरापुरा थाना धामपुर को टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने सीएससी में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

दो बाइकों की भिड़ंत में महिला की मौत
रेहड़। दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गर्भवती महिला सहित बाइक सवार दोनों युवक भी घायल हो गए।
क्षेत्र के गांव भगतावाला निवासी अशोक कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह गर्भवती पत्नी हेमा की जांच/अल्ट्रासाउंड कराने बाइक द्वारा जसपुर स्थित अस्पताल जा रहा था। बाइक पर अशोक की मां चंद्रकांता भी गर्भवती पुत्रवधू हेमा के साथ बैठी थी। जब बाइक बादीगढ़ चौराहा सुआवाला मार्ग पर गांव उदयपुर में यात्री प्रतीक्षालय के सामने पहुंची तो पीछे से आ रहे दूसरे बाइक सवार गांव सादकपुर निवासी गोविंदा पुत्र अशोक की बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। जिससे चंद्रकांता (60 वर्ष) पत्नी चंद्रपाल सिंह निवासी गांव भगतावाला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पुत्रवधू हेमा, पुत्र अशोक एवं दूसरा बाइक चालक गोविंदा घायल हो गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

साप्ताहिक बाजार से लौट रहे जूस विक्रेता की सड़क हादसे में मौत
तिपहिया ठेले सवार युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जिससे उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
क्षेत्र के गांव बादीगढ़ निवासी जयवीर सिंह सैनी 28 वर्ष पुत्र मेघनाथ सैनी शनिवार को क्षेत्र के गांव कल्लूवाला में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से जूस बेचकर अपने तिपहिया ठेले सहित देर रात घर वापस आ रहा था जब वह बादीगढ़ चौराहा कल्लूवाला मार्ग पर गांव केहरीपुर में तिराहे के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन से हुई टक्कर हो गई। जिसमें जयवीर सिंह सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक के चाचा प्रधानपति नौबहार सिंह ने बताया कि मृतक जयवीर की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। मृतक अपने पीछे एक वर्षीय पुत्री टीना, पत्नी ललिता एवं भरे पूरे परिवार को रोता बिखलता छोड़ गया है। रेहड़ पुलिस द्वारा जरूरी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: साढू पर चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

संबंधित समाचार