सोनभद्र: अवैध रूप से निर्मित होटल पर चला योगी सरकार का बुल्डोजर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सोनभद्र। जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एनसीएल परियोजना की दस बिस्वा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने होटल, मकान व अन्य व्यवासायिक प्रतिष्ठानों को बुल्डोजर के माध्यम से ध्वस्त कर दिया। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को बताया कि शक्तिनगर निवासी मुनीब गुप्ता व पप्पू यादव द्वारा शक्तिनगर रोडवेज …

सोनभद्र। जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एनसीएल परियोजना की दस बिस्वा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने होटल, मकान व अन्य व्यवासायिक प्रतिष्ठानों को बुल्डोजर के माध्यम से ध्वस्त कर दिया।

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को बताया कि शक्तिनगर निवासी मुनीब गुप्ता व पप्पू यादव द्वारा शक्तिनगर रोडवेज बस स्टैण्ड के पास स्थित एन.सी.एल. परियोजना की सरकारी जमीन अराजी संख्या-441 लगभग 10 बिस्वा पर अवैध रूप से कब्जा करके एक होटल मकान व व्यवासायिक प्रतिष्ठान बनवाया गया था जिसकी अनुमानित कीमत लगभग पांच करोड़ रूपये है।

उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा आज अवैध रुप से निर्मित होटल मकान व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को ध्वस्त किया गया और कब्जा मुक्त कराया गया।

इस दौरान उपजिलाधिकारी दुद्धी शैलेन्द्र मिश्र, क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चन्देल व प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर मिथिलेश कुमार मिश्रा मय पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

पढ़ें-रायबरेली: भाजपा के पूर्व MLA ने बिजली विभाग के छापामार दल को बंधक बनाया

संबंधित समाचार