बुलंदशहर : पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में पथराव, लूटपाट के लगाए आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बुलंदशहर। जिले में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच मंगलवार रात जमकर पथराव हुआ। जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पथराव में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर …

बुलंदशहर। जिले में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच मंगलवार रात जमकर पथराव हुआ। जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पथराव में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के विरुद्ध बलवा और लूट की तहरीर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह घटना बुलंदशहर के कोतवाली देहात के मंडी चौकी क्षेत्र के गांव रायपुर की बताई जा रही है। जहां पर मंगलवार रात पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर जमकर ईंट पत्थर बरसाए गए। जिसमें एक पक्ष में आबिद, साजिद, माजिद, फजले हक आदि लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका आरोप है कि कादर (दूसरे पक्ष) की तरफ से छत से पथराव किया गया। इन लोगों ने हमारे साथ कुछ दिन पूर्व भी लूटपाट की थी, जिसका मुकदमा कोतवाली देहात में दर्ज है।

वहीं, दूसरे पक्ष में घायल हुए लोगों में कादर, सलमान एवं एक महिला सहित अन्य लोग शामिल हैं। जिनका आरोप है कि आबिद व अन्य लोगों ने हमारा रास्ता रोककर मारपीट की। वहीं कोतवाली देहात प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिल चुकी है। जांच की जा रही है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- सोनभद्र: अवैध रूप से निर्मित होटल पर चला योगी सरकार का बुल्डोजर

संबंधित समाचार