बरेली: पत्नी ने दांतों से काटी पति की जीभ, परिजनों ने युवक को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली/शीशगढ़, अमृत विचार। शीशगढ़ के गांव बल्ली में देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने अपने पति की जीभ दांतों से काट दी। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने युवक को उपचार के लिए बरेली एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गांव बल्ली …

बरेली/शीशगढ़, अमृत विचार। शीशगढ़ के गांव बल्ली में देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने अपने पति की जीभ दांतों से काट दी। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने युवक को उपचार के लिए बरेली एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

गांव बल्ली के रहने वाले श्रीपाल मौर्य ने लगभग 1 साल पहले बिहार से शादी की थी और वह अपनी पत्नी के साथ अपना सुख शांति से जीवन व्यतीत कर रहे थे। बताया जाता है कि युवक की पत्नी मूकबधिर है जो बोल नहीं पाती है, लेकिन मूकबधिर पत्नी से शादी करना युवक को भारी पड़ गया।

बता दें कि बुधवार की शाम श्रीपाल मजदूरी करके घर वापस लौटे तो थका होने के कारण उसे जल्दी ही नींद आ गई जिसके बाद उनकी ही पत्नी ने दांतो से उनकी जीभ काट दी। जीभ कटने के बाद बह खून से लथपथ हो गया चिल्लाने पर घरवाले और मोहल्ले वाले इकट्ठे हो गए। जिसके बाद युवक को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: किराये के जर्जर भवन में चल रहा वित्त एवं लेखा कार्यालय

 

 

 

संबंधित समाचार