हल्द्वानी: आसमान में नजर आया चिनूक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अमेरिका में निर्मित चिनूक हेलीकॉप्टर हल्द्वानी के आसमान में उड़ता नजर आया। चिनूक ने आसमान पर कई चक्कर लगाए। अपने दो पंखों के कारण यह हेलीकॉप्टर लोगों में कौतुहल और अचरज का कारण बना रहा। आसमान में चक्कर लगा रहे इस हेलीकॉप्टर को देखने के लिए कई लोग घरों और प्रतिष्ठानों की छत …

हल्द्वानी, अमृत विचार। अमेरिका में निर्मित चिनूक हेलीकॉप्टर हल्द्वानी के आसमान में उड़ता नजर आया। चिनूक ने आसमान पर कई चक्कर लगाए। अपने दो पंखों के कारण यह हेलीकॉप्टर लोगों में कौतुहल और अचरज का कारण बना रहा। आसमान में चक्कर लगा रहे इस हेलीकॉप्टर को देखने के लिए कई लोग घरों और प्रतिष्ठानों की छत पर जा जमे। कई लोग सड़क पर ठिठककर हेलीकॉप्टर को देखते रहे।

शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे हल्द्वानी के आसमान में चिनूक हेलीकॉप्टर उड़ान भरता नजर आया। यह पूर्वोत्तर की दिशा में उड़ता हुआ नजरों से ओझल हो गया। इससे पहले चिनूक ने काफी कम ऊंचाई पर हल्द्वानी के आसमान पर कई चक्कर लगाए। काफी कम ऊंचाई पर उड़ान भर रहे इस हेलीकॉप्टर को कई लोगों ने ठिठककर देखा।

हेलीकॉप्टर को देखने के लिए कई स्थानों पर तांता सा लगा रहा। लोगों ने इसके फोटो भी खींचे। बता दें कि चिनूक हेलीकॉप्टर भारी ट्रांसपोर्ट के काम आता है। इसे भारत ने अमेरिका की बोइंग कंपनी से खरीदा है। मौजूदा समय में भारत के पास ऐसे 15 चिनूक हेलीकॉप्टर हैं। इस हेलीकॉप्टर की मदद से करीब 22 हजार किलो तक भार एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जा सकता है। इसकी लंबाई 98 फीट और 18 फीट 11 इंच है। इधर, चिनूक के काफी कम ऊंचाई पर कई चक्कर काटने को सेना के अभ्यास के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि सैन्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की। प्रशासनिक अधिकारी भी इससे अनजान रहे।

संबंधित समाचार