यूपी की बेटी की अस्मिता के साथ पुलिस कर रही खिलवाड़ : वंशराज दुबे
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के ललितपुर और चंदौली में हुई जघन्य आपराधिक घटना की उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए जिला प्रभारी वंशराज दुबे के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी नितीश कुमार को सौंपा। …
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के ललितपुर और चंदौली में हुई जघन्य आपराधिक घटना की उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए जिला प्रभारी वंशराज दुबे के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी नितीश कुमार को सौंपा।
जिला प्रभारी वंशराज दुबे ने कहा कि ललितपुर में एक किशोरी से गैंगरेप हुआ, जब पीड़िता न्याय पाने के लिए थाने गई तो दरोगा ने न्याय दिलाने की जगह पर पीड़िता के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद चंदौली में दो बेटियों को घर मे घुसकर पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से पीटा गया जिससे उनकी मौत हो गई।
इस पूरे घटना क्रम में अपराधी पुलिसकर्मियों की अभी तक गिरफ्तारी तक नहीं हुई है। ललितपुर कांड और चंदौली कांड दोनों मामलों में पुलिस अभियुक्त हैं इसलिए पुलिस जांच में किसी को भी न्याय नहीं मिल रहा है। मुख्य रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति, शैलेंद्र गुप्ता, सुनील कुमार मौर्य, हर्षवर्धन कोरी, सुनील श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, मोहम्मद इसराइल, सूरज प्रधान, गायत्री मिश्रा, सीमा सिंह आदि लोग थे।
