हल्द्वानी: गफूर बस्ती में 60 और बच्चों की जांच, बुखार के नहीं मिले लक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। गफूर बस्ती में फैले बुखार की वजह से हुई दो बच्चों की मौत के बाद शनिवार को भी यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दौरा किया। साथ में प्रशासन की ओर से भी अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान बच्चों की जांच की गई। गुरुवार को गफूर बस्ती में भाई बहन की बुखार …

हल्द्वानी, अमृत विचार। गफूर बस्ती में फैले बुखार की वजह से हुई दो बच्चों की मौत के बाद शनिवार को भी यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दौरा किया। साथ में प्रशासन की ओर से भी अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान बच्चों की जांच की गई।

गुरुवार को गफूर बस्ती में भाई बहन की बुखार से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। विभाग ने बच्चों की जांच करना शुरू कर दी है। शनिवार को एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत अपनी टीम के साथ दोबारा बस्ती में पहुंची। उन्होंने यहां एक बच्चे के शरीर में दाने और बुखार आने की वजह से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उसके माता और पिता से कहा। हालांकि माता और पिता इसके लिए तैयार नहीं हुए।

काफी मशक्कत करने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को भी बुलाया गया। उनके कहने के बाद भी जब माता पिता तैयार नहीं हुए तो बच्चे का घर में ही स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उसे दवाई दी गईं। इधर, शनिवार को अन्य बच्चों की जांच का सिलसिला जारी रहा। बस्ती में करीब 60 बच्चों की जांच की गई।

राहत की बात यह है कि शनिवार को जिन नए बच्चों की जांच की गई उनमें शरीर में दाने और बुखार आने के लक्षण नहीं दिखे। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय शर्मा ने बच्चों के टीकाकरण को लेकर जानकारी जुटाई। उन्होंने संबधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि बच्चों का टीकाकरण सही समय पर किया जाए। सिटी मजिस्ट्रेट ने बस्ती के सभी लोगों से अपील की है कि यदि किसी बच्चे में बुखार या अन्य किसी भी तरह के लक्षण दिखें तो वह सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए पहुंचे। सरकारी अस्पतालों में बच्चों का इलाज सही तरह से किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यहां लोगों को जागरूक करने का भी काम किया।

संबंधित समाचार