बरेली: अमान्य विद्यालयों पर रोक लगाने को सजग हुआ शिक्षा विभाग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। अवैध रूप से संचालित स्कूलों पर रोक लगाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। इसके बावजूद ऐसे स्कूलों के संचालन पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है। बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीआईओएस और बीएसए की ओर से संयुक्त रूप से …

अमृत विचार, बरेली। अवैध रूप से संचालित स्कूलों पर रोक लगाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। इसके बावजूद ऐसे स्कूलों के संचालन पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है। बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीआईओएस और बीएसए की ओर से संयुक्त रूप से पत्र जारी कर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व राजकीय कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार बीते दिनों अमान्य स्कूलों की सूचना पर जांच कर बंद कराने के लिए कहा गया था। इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि अमान्य स्कूलों पर कार्रवाई की सूचना शासन की ओर से हर हफ्ते मांगी जा रही है।

जनपद में अमान्य स्कूलों पर कार्रवाई न होने के कारण सूचना का कॉलम भी नहीं भर पा रहा है। पत्र में निर्देश देते हुए राजकीय कॉलेजों के आस पास क्षेत्रों में अमान्य रूप से संचालित स्कूलों की सूचना अभिभावकों से लेने के लिए भी कहा गया है। डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अमान्य स्कूलों के विरुद्ध प्रभावी अभियान शुरु किया जाएगा इसके लिए विधिवत रुपरेखा तैयार कर ली गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: चार करोड़ के उपकरणों की जांच ठंडे बस्ते में डाली

संबंधित समाचार