बरेली: लूटपाट के बाद दबंगों ने फाड़ दिए महिला के कपड़े
बरेली, अमृत विचार। हाईडिल विभाग में तैनात कुली के घर में दबंग घुस गए , उसकी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की। दबंगों ने महिला के कुंडल और मंगलसूत्र लूटने के साथ 6 हजार रुपये भी लूट लिए। पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। संजय नगर की रहने वाली सोमवती ने …
बरेली, अमृत विचार। हाईडिल विभाग में तैनात कुली के घर में दबंग घुस गए , उसकी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की। दबंगों ने महिला के कुंडल और मंगलसूत्र लूटने के साथ 6 हजार रुपये भी लूट लिए। पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है।
संजय नगर की रहने वाली सोमवती ने बताया कि उसके पति हाईडिल विभाग में कुली है। वह 29 अप्रैल को अपने घर में बच्चों के साथ थी। इसी बीच पास में रहने वाले दबंग उसके घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट करते हुए उसके बच्चों को भी पीटा। इसके बाद हमलावरों में शामिल महिलाओं ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए।
आरोपी ने महिला का मंगलसूत्र और कुंडल के साथ -साथ 6 हजार रुपये की नकदी भी लूट ली। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत बारादरी पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बुधवार को पीड़ित परिवार एसएसपी कार्यालय पहुंचा और मामले की शिकायत एसएसपी से की है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: 2.02 लाख किसानों ने नहीं कराई ई-केवाईसी, रुकेगी 11वीं किस्त
