कटरा से जम्मू जा रही बस बनी आग का गोला, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जम्मू कश्मीर। कटरा से जम्मू जा रही बस में अचानक आग लगने बस में सवार 4 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, करीब 20 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। बस में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारियों की माने तो कटरा से जम्मू के लिए रवाना …

जम्मू कश्मीर। कटरा से जम्मू जा रही बस में अचानक आग लगने बस में सवार 4 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, करीब 20 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। बस में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारियों की माने तो कटरा से जम्मू के लिए रवाना हुई बस कटरा से करीब एक किलोमीटर आगे पहुंची होगी। अचानक उसमें आग लग गई।

आग लगते ही बस में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। बस में सवार 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर लिखा कटरा में बस दुर्घटना की खबर मिलते ही जम्मू के डिप्टी कमिश्नर बबीला रखवाला से बात की। बताया जा रहा है बस में सवार यात्री वैष्णों देवी माता के दर्शन करने जा रहे थे।

संबंधित समाचार