फ्लैट पर मिला बंगाली एक्ट्रेस Pallavi Dey का शव, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका
मुंबई। बंगाली टीवी इंडस्ट्री से रविवार के दिन बेहद बुरी खबर आ रही है। बंगाली टीवी सीरियल ‘मोन माने न’ की लीड एक्ट्रेस पल्लवी डे कोलकाता के गरफा में अपने फ्लैट पर मृत मिलीं। पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने आत्महत्या की है। एक्ट्रेस का शव उनके फ्लैट में …
मुंबई। बंगाली टीवी इंडस्ट्री से रविवार के दिन बेहद बुरी खबर आ रही है। बंगाली टीवी सीरियल ‘मोन माने न’ की लीड एक्ट्रेस पल्लवी डे कोलकाता के गरफा में अपने फ्लैट पर मृत मिलीं। पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने आत्महत्या की है।
एक्ट्रेस का शव उनके फ्लैट में पंखे से लटका पाया गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत ऐलान कर दिया गया। इस मामले में कोलकाता पुलिस जांच में जुट गई है और पल्लवी की मौत के पीछे के कारण जानने की कोशिश कर रही है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पल्लवी की मौत से साथी कलाकार सदमे में
प्राथमिक जांच में एक्ट्रेस की मौत आत्महत्या से होने की वजह बता रही है। इस घटना से बंगाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सदमे में है और सभी उनकी मौत पर शोक व्यक्त कर रहे है। पल्लवी के को स्टार अनामित्रा बतबयाल ने कहा, “मैं बेहद हैरान हूं। हमने 12 मई को टीवी सीरियल के लिए शूट किया था और फिर आपस में बातचीत भी की थी। मैं अभी भी इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा हूं।”
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल ‘रेशम झंपी’ से अपनी पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने ‘अमी सिराजर बेगम’ में काम किया।
पढ़ें-बर्थडे पर घर की खिड़की से लटका मिला एक्ट्रेस व मॉडल शहाना का शव, हिरासत में पति
