आगरा: फिल्मी स्टाइल में चोरों ने की लाखों के जेवर और कैश की चोरी
आगरा। चोरों ने अभयपुरा गांव में फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया। चोर रस्सी के सहारे घर में दाखिल हुए। इसके बाद कमरों की बाहर से कुंडी लगा दी। चोर घर से करीब 30 लाख रुपए के गहने और तीन लाख रुपए नकद चुरा कर ले गए। सूचना पर पुलिस और फारेंसिक टीम मौके …
आगरा। चोरों ने अभयपुरा गांव में फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया। चोर रस्सी के सहारे घर में दाखिल हुए। इसके बाद कमरों की बाहर से कुंडी लगा दी। चोर घर से करीब 30 लाख रुपए के गहने और तीन लाख रुपए नकद चुरा कर ले गए। सूचना पर पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।
शिवराम सिंह ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे उनका बड़ा बेटा बृजकिशोर सिंह पेशाब के लिए उठा। उसने देखा की कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। मैं बाहर सो रहा था। बृजकिशोर ने मुझे फोन कर उठाया। मैंने कमरे की कुंडी खोली और दूसरे कमरे में जाकर देखा तो वहां पर सारा सामान फैला पड़ा था। अलमारी के ताले टूट हुए थे।
चोर घर से तीन लाख कैश और सोने-चांदी के जेवरात ले गए हैं। जेवरात की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई गई है। सूचना पर मलपुरा थाना प्रभारी पहुंच गए। डॉग स्क्वायड और फारेंसिक टीम को बुला लिया गया है।
पढ़ें- मुरादाबाद: कटघर पुलिस न हो फेल, चोरी का मुकदमा दर्ज करने में किया खेल !
