बरेली: पार्वती जूनियर हाईस्कूल में लगाया गया नि:शुल्क शिविर, 150 स्कूली बच्चों की दांतों की कैविटी की गई चेक
बरेली, अमृत विचार। जिले में बच्चों के लिये चिकित्सा शिविर लगाया गया। बतादें कि क्राइम मांटेरींग ब्यूरो एंटी क्राइम एंड करप्शन ऑर्गेनाइजर द्वारा ये नि: शुल्क चिकित्सा शिविर पार्वती जूनियर हाईस्कूल में आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 150 स्कूली बच्चों के दांतों की कैविटी चेक की गई और बच्चों को मुफ़्त सलाह और दवाई बांटी …
बरेली, अमृत विचार। जिले में बच्चों के लिये चिकित्सा शिविर लगाया गया। बतादें कि क्राइम मांटेरींग ब्यूरो एंटी क्राइम एंड करप्शन ऑर्गेनाइजर द्वारा ये नि: शुल्क चिकित्सा शिविर पार्वती जूनियर हाईस्कूल में आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 150 स्कूली बच्चों के दांतों की कैविटी चेक की गई और बच्चों को मुफ़्त सलाह और दवाई बांटी गई । वही इस दौरान क्राइम मांटेरींग ब्यूरों एंटी क्राइम एंड करप्शन ऑर्गेनाइजर एन के चंद्रा ने मेडिया को बताया हम हर शहर और हर स्कूल मे अपना शिविर लगा के बच्चों की देखभाल करेंगे।
इस दौरान वहां मौजूद बीडीएस डॉ. एम.टी खान ने भी बच्चों को दांतों की पूरी जानकारी दी। स्कूल के प्रबंधक राजेश चंद्रा ने कहा के हमारे स्कूल मे बच्चों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया और आगे भी हम अपने स्कूल मे इस संस्था से जुड़े रहेंगे।
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश : सतना में दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
