रायबरेली: टीबी मरीज को अस्पताल में एक्सरे टेक्नीशियन ने पीटा, पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। खीरों सीएचसी में इलाज कराने गए टीबी मरीज के साथ एक्सरे टेक्नीशियन ने मारपीट की है। मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी हैं। क्षेत्र के गांव नया खेड़ा मजरे धुराई  निवासी गुड्डू टीबी का मरीज है। उसका खोरों सीएचसी में करीब छः मास से इलाज चल रहा है। गुड्डू का आरोप है …

रायबरेली। खीरों सीएचसी में इलाज कराने गए टीबी मरीज के साथ एक्सरे टेक्नीशियन ने मारपीट की है। मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी हैं। क्षेत्र के गांव नया खेड़ा मजरे धुराई  निवासी गुड्डू टीबी का मरीज है। उसका खोरों सीएचसी में करीब छः मास से इलाज चल रहा है।

गुड्डू का आरोप है कि वह मंगलवार को अस्पताल में इलाज के लिए गया था। जहां पर डाक्टर ने एक्सरे कराने की सलाह दी। उसके बाद वह एक्सरे  कक्ष में गया। जहां पर एक्सरे टेक्नीशियन ने एक्सरा करने से इंकार कर दिया। उससे जब कारण पूंछा गया तो उसने गाली देना शुरू कर दिया और मरीज को घसीटकर अंदर लेजाकर पिटाई करना शुरू कर दिया।

उसने बाहर का दरवाजा भी बंद कर दिया था। मरीज की चीख पुकार सुनकर बाहर खड़े मरीजों ने किसी प्रकार दरवाजा खोला और मरीज की जान बचाई है। अस्पताल से निकलकर पीड़ित कोतवाली पहुंचा है। जहां उसने एक्सरे टेक्नीशियन के विरुद्ध मारपीट करने और अनुसूचित जाति उत्पीड़न की तहरीर दी है।

कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि मामले में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से वार्ता करके कार्रवाई की जायेगी। जबकि सीएचसी अधिक्षक डॉ. इफ्तखार खान ने बताया कि घटना के समय वह जिला मुख्यालय में थे । घटना की जांच की जा रही है।

पढ़ें- मुरादाबाद : छात्राओं के तीखे तेवर से खिन्न निजी स्कूल के प्रिंसिपल साहब का तहरीर में छलका दर्द

संबंधित समाचार