हल्द्वानी: टवेरा पर गिरा पेड़, ड्राइवर की दबकर मौत
हल्द्वानी, अमृत विचार। अंधड़ की वजह से रात एक और दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में एक टैक्सी चालक की मौत हो गई। रास्ते बंद होने की वजह से चालक को समय पर इलाज नहीं मिल पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बमुश्किल अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। खुर्पाताल …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अंधड़ की वजह से रात एक और दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में एक टैक्सी चालक की मौत हो गई। रास्ते बंद होने की वजह से चालक को समय पर इलाज नहीं मिल पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बमुश्किल अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
खुर्पाताल मल्लीताल निवासी रवि कुमार (28) पुत्र प्रेम राम पेशे से टैक्सी चालक था। सोमवार रात अंधड़ के दौरान वह टवेरा कार लेकर कालाढूंगी से चकलुवा की ओर जा रहा था। वह हनुमान मंदिर के पास पहुंचा था कि तभी एक विशालकाय पेड़ उसकी कार पर गिर गया। इसके नीचे दब तक वह बुरी तरह घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इधर, तेज हवाओं की वजह से घटना स्थल की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया और रवि को समय पर इलाज नहीं मिल सका। मशक्कत कर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने रवि को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
