बिजनौर: भाइयों के बीच बंदूक को लेकर छीना झपटी में चली गोली एक घायल, एक की मौत
बिजनौर/चांदपुर, अमृत विचार। ग्राम दत्तीयाना में दो सगे भाइयों के बीच लाइसेंसी बंदूक जंगल ले जाने के लिए छीना झपटी हो गई। इस दौरान बंदूक की गोली एक भाई को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के …
बिजनौर/चांदपुर, अमृत विचार। ग्राम दत्तीयाना में दो सगे भाइयों के बीच लाइसेंसी बंदूक जंगल ले जाने के लिए छीना झपटी हो गई। इस दौरान बंदूक की गोली एक भाई को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के भाई को हिरासत में ले लिया गया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
- आरोपी छोटा भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया, केस दर्ज
- ग्राम दत्तीयाना में सोमवार रात की घटना
सोमवार रात गांव दात्तीयाना निवासी ब्रजवीर उर्फ रेनू पुत्र अशोक कुमार लाइसेंसी बंदूक व कारतूस जंगल ले जाने की जिद कर रहा था, उसने जेब में कारतूस भर लिए थे और बंदूक को अलमारी से निकालकर जंगल की ओर जा रहा था। तभी घर में मौजूद उसके बड़े भाई रुपेंद्र ने उससे बंदूक छीनने की कोशिश की तो छीना झपटी में बंदूक से गोली चल गई। गोली रूपेंद्र के पेट में जा लगी।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजन उसको मेरठ ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव और लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में ले लिया। वहीं मौके से मृतक के छोटे भाई ब्रजवीर को भी हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: वैश्य समाज का देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान, पहचाने अपनी ताकत
