लखनऊ : एलडीए बनाएगा ताज होटल की ग्रीन बेल्ट पर पार्क, घूमने के लिए लोगों को मिलेगी एक और जगह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ताज होटल को आवंटित की गई ग्रीन बेल्ट की 14.217 एकड़ जमीन बुधवार को वापस ले ली। लीज अवधि समाप्त होने और होटल प्रबंधन द्वारा लीज शर्तों का उल्लंघन करने पर उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने इस जमीन का आवंटन निरस्त कर दिया। एलडीए ने यह जमीन होटल प्रबंधन को 25 …

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ताज होटल को आवंटित की गई ग्रीन बेल्ट की 14.217 एकड़ जमीन बुधवार को वापस ले ली। लीज अवधि समाप्त होने और होटल प्रबंधन द्वारा लीज शर्तों का उल्लंघन करने पर उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने इस जमीन का आवंटन निरस्त कर दिया।

एलडीए ने यह जमीन होटल प्रबंधन को 25 वर्षों की लीज पर दी थी। उपाध्यक्ष की उपस्थिति में बुधवार को प्राधिकरण के अधिकारियों ने जमीन को कब्जे में ले लिया। उपाध्यक्ष ने बताया कि इस जमीन को सार्वजनिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें किड्स जोन, सिंथेटिक ट्रैक सहित खेलकूद के अन्य उपकरण लगाए जाएंगे। पूरी जमीन का टोटल स्टेशन और ड्रोन सर्वे कराया जाएगा। जिसमें सभी के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि लीज अनुबंध के तहत होटल प्रबंधन को ग्रीन बेल्ट को विकसित करके इसे आम जनता के निःशुल्क प्रवेश के लिए खुला रखना था। होटल प्रबंधन ने यहां इसके लिए कोई साइनेज बोर्ड आदि नहीं लगाया। होटल प्रबंधन ने अनुबंध में शामिल पर्यटन विभाग को हर वर्ष 1000 रूम आवंटन की शर्त को भी पूरा नहीं किया।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी: कर्फ्यू नियम तोड़ने पर आढ़ती, होटल मालिक समेत 14 लोगों‍ पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार