बरेली: शेरगढ़ के तीन अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर होगी कार्रवाई
अमृत विचार, बरेली। शेरगढ़ के तुलसी नर्सिंग होम के बाद अब बहेड़ी के ही तीन अल्ट्रासाउंड और अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मेहरबान दिख रहे हैं लेकिन अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण यानी एडी हेल्थ डॉ. दीपक ओहरी ने अफसरों की उदासीनता पर कड़ा रवैया दिखाते हुए फौरन कार्रवाई के आदेश सीएमओ …
अमृत विचार, बरेली। शेरगढ़ के तुलसी नर्सिंग होम के बाद अब बहेड़ी के ही तीन अल्ट्रासाउंड और अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मेहरबान दिख रहे हैं लेकिन अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण यानी एडी हेल्थ डॉ. दीपक ओहरी ने अफसरों की उदासीनता पर कड़ा रवैया दिखाते हुए फौरन कार्रवाई के आदेश सीएमओ को दिए हैं।
हाल ही में एडी हेल्थ ने बहेड़ी के तीन अस्पतालों और तीन अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया था। इस दौरान सभी मानक के विपरीत संचालित हो रहे थे। इस पर एडी हेल्थ की तरफ से दो बार सीएमओ को पत्र भेजा गया है। मगर अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिरकार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी फर्जीवाड़ा करने वालों पर इतने मेहरबान क्यों है? हालांकि सीएमओ इन पर जल्द कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
दरअसल, बीते दिनों एडी हेल्थ डा. दीपक ओहरी ने बहेड़ी के मुड़िया नबी बक्श में तीन अलट्रासाउंड और बहेड़ी के तीन अस्पतालों की शिकायत मिलने पर निरीक्षण किया था। इस दौरान तीनों ही अल्ट्रासाउंड केंद्रों में मानकों की कमी पाई गई। वहीं बिना रेडियोलॉजिस्ट के मरीजों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में बहेड़ी के तीन अस्पतालों में मानकों को अनदेखा कर मरीजों का इलाज किया जा रहा था।
इस पर इन तीनों अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड सेंटरों को बंद कराने के लिए सबसे पहले दो मई को सीएमओ को पत्र लिखा गया, मगर इसका कोई जवाब नहीं मिला। इसके ठीक 10 दिन बाद उन्होंने दूसरा पत्र 12 मई को सीएमओ को भेजा, मगर अभी तक इस पर भी कोई जवाब नहीं मिला है। ऐसे में यह सवाल उठना तय है कि आखिर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार फर्जीवाड़ा करने वालों को बचा क्यों रहे हैं?
डा. बलवीर सिंह, सीएमओ-
एडी हेल्थ की तरफ से आए सभी आदेशों का पालन किया जा रहा है। जल्द ही अस्पतालों और तीनों सेंटरों के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी आदेश का उल्लंघन नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: सर मुझे पास कर देना मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं
