सहारनपुर: ज्ञानवापी मामले पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर: ज्ञानवापी मामले पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद मामले से जुड़े एक आपत्तिजनक पोस्ट को सोशल मीडिया में चस्पा करने पर पुलिस ने सहारनपुर के एक युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। सहारनपुर के पुलिस थाना नकुड़ के निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि इस मामले में 21 वर्षीय नासिर पुत्र सुल्तान ने वाट्सअप …

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद मामले से जुड़े एक आपत्तिजनक पोस्ट को सोशल मीडिया में चस्पा करने पर पुलिस ने सहारनपुर के एक युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। सहारनपुर के पुलिस थाना नकुड़ के निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि इस मामले में 21 वर्षीय नासिर पुत्र सुल्तान ने वाट्सअप के जरिये शिवलिंग जैसी दिखने वाली विभिन्न वस्तुओं को वायरल किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में आज पेश कर जेल भेज दिया।

इंस्पेक्टर नरेश कुमार और नकुड़ के सीओ अरविंद सिंह पुंडीर ने बताया कि वाट्सअप पर डाली गयी आपत्तिजनक पोस्ट की शिकायत गांव छापुर निवासी अभिगुर्जर ने कोतवाली नकुड़ में बीती रात दर्ज कराई थी। बड़ी संख्या में लोग शिकायत करने कोतवाली नकुड़ पहुंचे थे। पुलिस ने अभिगुर्जर की शिकायत पर आरोपी नासीर पुत्र सुल्तान के खिलाफ आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:-बाजपुर: कांस्टेबल का कॉलर पकड़कर गाली गलौज और धमकी देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार