मुरादाबाद : मोबाइल फोन पर महिला अधिवक्ता को मिली अपहरण की धमकी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर की रहने वाली एक महिला अधिवक्ता को मोबाइल फोन पर अपहरण की धमकी मिलने व उनसे गाली गलौज का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अज्ञात आरोपी तक पहुंचने में जुटी है। पुलिस को …

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर की रहने वाली एक महिला अधिवक्ता को मोबाइल फोन पर अपहरण की धमकी मिलने व उनसे गाली गलौज का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अज्ञात आरोपी तक पहुंचने में जुटी है।

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक अधिवक्ता मंजू विहार मुरादाबाद की कचहरी में प्रैक्टिस करती हैं। 20 मई को दोपहर वह कचहरी परिसर में अपने चेंबर में बैठी थी। दोपहर करीब सवा दो बजे उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से काल आई। कॉल करने वाले ने ₹500000 की रंगदारी मांगते हुए 3 दिन में कचहरी परिसर से ही महिला अधिवक्ता का अपहरण कर लेने की धमकी दी।

अपहरण की धमकी से विचलित महिला ने अज्ञात आरोपी को बताया कि वह पुलिस से शिकायत करेंगी। तब आरोपी नै मोबाइल फोन पर ही गाली गलौच शुरू कर दी। तंबू महिला अधिवक्ता ने मोबाइल फोन कॉल काट दी। अज्ञात आरोपी ने फिर कई काल किया। महिला अधिवक्ता ने थक हार कर जब कॉल रिसीव किया, तो आरोपी ने गाली देते हुए सिर में गोली मारने की धमकी दी। घटना से हक्का-बक्का महिला अधिवक्ता शनिवार को सिविल लाइन थाने पहुंची। वहां तहरीर देकर उन्होंने अज्ञात आरोपी की तलाश वह उसके खिलाफ रंगदारी मांगे जाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की। सिविल लाइन पुलिस घटना की तह तक जाने में जुट गई है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भाजपा नेता को घेरकर पीटा, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार