मुजफ्फरनगर: एसटीएफ ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा, महिला समेत चार गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के गांव कुल्हेड़ी में एसटीएम टीम ने छापेमारी कर अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है। जो प्रदेश के कोने-कोने में तीन से चार हजार रुपये में आन डिमांड तमंचे की सप्लाई करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला आरोपी भी शामिल है। एसपी एसटीएफ मेरठ कुलदीप नारायण ने बताया कि उन्हें पश्चिमी उत्तर …

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के गांव कुल्हेड़ी में एसटीएम टीम ने छापेमारी कर अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है। जो प्रदेश के कोने-कोने में तीन से चार हजार रुपये में आन डिमांड तमंचे की सप्लाई करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला आरोपी भी शामिल है। एसपी एसटीएफ मेरठ कुलदीप नारायण ने बताया कि उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध शस्त्रों का निर्माण कर आसपास के जनपदों व राज्यों में सप्लाई किए जाने की सूचना मिल रही थी।

जिसके मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ ब्रजेश सिंह के नेतृत्व में टीमें बनाकर जानकारियां जुटाई गईं। इस दौरान सूचना मिली कि मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव कुल्हेड़ी के झील के जंगल में लोग चोरी छिपे ईख के खेत में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री संचालित कर रहे हैं। सूचना पर के आधार पर एसटीएफ ने संचालित होती अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुल्हेड़ी निवासी मेहताब, दिल्ली गेट मेरठ निवासी तजुबुल, नौशाद, जमशेदी और के रूप में हुई है। टीम को इस दौरान 315 बोर के 10 तमंचे, एक तमंचा 32 बोर, 31 अधबने तमंचे 315 बोर, 58 नाल, 2 खोखा कारतूस, 31 लोहे की पत्ती, 2 लोहे की प्लेट, 2 प्लायर्स, बड़ी हथोड़ी और हथियार बनाने के उपकरण भारी मात्रा में बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: मिलावटी पेट्रोल- डीजल के धंधे का एसटीएफ ने किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

संबंधित समाचार