बुलंदशहर: युवक ने महिला पर कसी फब्तियां, दो पक्षों में मचा बवाल, चले लाठी डंडे और हुई फायरिंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बुलंदशहर। जनपद के खुर्जा देहात क्षेत्र के अंदर नेशनल हाईवे 91 पर दो पक्षों के बीच खूब लाठी डंडे चले। इतना ही नहीं दोनों पक्षों की तरफ से चाकूबाजी और फायरिंग भी हुई। फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। इस लड़ाई में करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सूचना पर …

बुलंदशहर। जनपद के खुर्जा देहात क्षेत्र के अंदर नेशनल हाईवे 91 पर दो पक्षों के बीच खूब लाठी डंडे चले। इतना ही नहीं दोनों पक्षों की तरफ से चाकूबाजी और फायरिंग भी हुई। फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई। इस लड़ाई में करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया है।

महिला पर कसी गई फब्तियां

ऐसा बताया जा रहा है कि खुर्जा देहात क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने महिला पर फब्तियां कसी। युवक घर के अंदर तांक झांक कर रहा था। महिला के घरवालों द्वारा युवक की हरकत देखने पर बवाल हो गया। रास्ते में सामना होने पर जमकर मारपीट और चाकू बाजी हुई।

पुलिस पूरी घटना की बारीकी से जांच में जुटी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें-बहराइच: आंधी पानी से मची तबाही, दीवार के नीचे दबकर बुजुर्ग की मौत

संबंधित समाचार