गोवा में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों ने गंवाई जान
पणजी। गोवा के मापुसा में रविवार को एक तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे पेड़ से टकराने से हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बेलगाम निवासी अंगोलकर (28), रोहन गडग (26) तथा सनी अंवेकर (31) के तौर पर हुयी है। …
पणजी। गोवा के मापुसा में रविवार को एक तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे पेड़ से टकराने से हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बेलगाम निवासी अंगोलकर (28), रोहन गडग (26) तथा सनी अंवेकर (31) के तौर पर हुयी है। पुलिस के मुताबिक इन सभी की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि विशाल कारेकर (27) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए बामबोलिम के गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- पंजाब: 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन
