संभल : टॉप-10 अपराधी समेत दो गिरफ्तार, चोरी की बाइकें भी बरामद

संभल : टॉप-10 अपराधी समेत दो गिरफ्तार, चोरी की बाइकें भी बरामद

संभल, अमृत विचार। थाना रजपुरा पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र के साथ एक टॉप 10 अपराधी व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। सीओ देवेंद्र कुमार शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा कर बताया कि शनिवार को रजपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान …

संभल, अमृत विचार। थाना रजपुरा पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र के साथ एक टॉप 10 अपराधी व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।

सीओ देवेंद्र कुमार शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा कर बताया कि शनिवार को रजपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान टॉप 10 अपराधी रामू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने रामू को उमेदपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। वह जनपद के टॉप 10 अपराधियों में से एक है और रजपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा गवां का रहने वाला है। बहुत दिनों से पुलिस उसकी तलाश में थी। उसके पास से चोरी की दो बाइकें भी बरामद हुई हैं।

उन्होंने बताया कि तलाशी में तमंचा और कारतूस भी मिला है, जबकि रामू का साथी वेदप्रकाश निवासी गवां मौके से फरार हो गया। उसको भी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार सुबह केसरपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मोबाइल लूट के दो आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार, भेजा जेल

ताजा समाचार

सुलतानपुर: एसओ लम्भुआ समेत पांच पर मानवाधिकार की विशेष कोर्ट में मुकदमा, जानें वजह
लखनऊ: लोहिया संस्थान के कर्मचारी की मौत, जानें क्या बाेली पुलिस
कौशांबी में सीएम योगी ने बताया सपा का मतलब, कहा- क्या राजू पाल और उमेश पाल पिछड़े नहीं थे?
बरेली: तीन तलाक से पीड़ित वृंदावन की रुबीना बनी प्रीति, दो बच्चों को छोड़कर 8 साल छोटे प्रेमी से रचाई शादी
UP में अब जनता नहीं, माफिया डरते हैं, भदोही में बोले पीएम मोदी- जब से योगी जी आए हैं, पूरा माहौल बदल गया
एक्शन में दिल्ली पुलिस, मालीवाल के साथ कथित ‘बदसलूकी’ मामले में जानकारी जुटाने उनके आवास पहुंची